जिला स्तरीय हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कैंप 22 अप्रैल को निम्बाहेड़ा में होगा आयोजित

ram

निम्बाहेड़ा। राजस्थान स्टेट हज कमेटी जयपुर एवं चितौड़गढ़ जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहयोग से चित्तौड़गढ़ जिला हज कमेटी एवं निम्बाहेड़ा हज खिदमत कमेटी की जानिब से जिला स्तरीय हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण शिविर का आयोजन 22 अप्रैल मंगलवार को निम्बाहेड़ा मंसूरी जमात खाना में आयोजित किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में निम्बाहेड़ा अंजुमन सदर शोएब खान लाला एवं सीके ग्रुप के डायरेक्टर सद्दाम खान उपस्थित रहेंगे।
निम्बाहेड़ा हज खिदमत कमेटी के सदर मतलूब अजमेरी ने बताया की शिविर की शुरुवात सुबह 9 बजे तिलावते कुरान एवं हम्दो नात से की जाएगी, जिसके बाद हाजियों का रजिस्ट्रेशन, हज की अदायगी का तरीका, अरकान,टीकाकरण, सऊदी अरब के कानून आदि की जानकारी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रदान की जाएगी। सदर अजमेरी के अनुसार इस वर्ष 2025 में चित्तौड़गढ़ जिले से कुल 61 हाजी हज यात्रा पर जा रहे है जो सऊदी अरब स्थित मक्का मदीना शरीफ में लगभग 45 दिन रुकेंगे। हाजियों की फ्लाइट 1 मई से 8 मई तक जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होगी।
कमेटी के हाजी अख्तर पटेल ने हाजियों से गुजारिश की है शिविर में एक पासपोर्ट की कॉपी एवं पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर सुबह 9 बजे अनिवार्य रूप से उपस्थित होवें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *