बूंदी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित सामान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) -2024 शनिवार को दो पारियों में आयोजित हुई। प्रथम पारी प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक सम्पन हुई,जिसमें 6048 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। प्रथम पारी में 5598 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 450 अनुपस्थित रहे । उपस्थिति का प्रतिशत 92.56 रहा। द्वितीय पारी अपरान्ह 3 बजे से 6 बजे तक संपन्न हुई। इसमें पंजीकृत 6048 परीक्षार्थियों में से 5169 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 879 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उपस्थिति का प्रतिशत 85.47 रहा।
परीक्षा समन्वयक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर दूसरे दिन भी परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। प्रशासन द्वारा परीक्षा सुचारू एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई। उन्होंने बताया कि परीक्षा हेतु 18 उप समन्वयक एवं तीन उड़नदस्तों का गठन किया गया था। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिस की व्यापक व्यवस्था की गई थी।
जिला स्तर पर सामान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) -2024 सम्पन्न
ram


