राजस्थान मरू उड़ान कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय वित्तीय प्रबंधन कार्यशाला का हुआ आयोजन

ram

भीलवाड़ा। महिलाओं को वित्तीय साक्षरता प्रदान करना, अल्प बचत को सरकारी योजनाओं में निवेश कर लाभ उठाने तथा घरेलू उद्यमों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “राजस्थान मरू उड़ान“ जिला स्तरीय वित्तीय प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को नगर निगम भीलवाड़ा के सेमिनार हॉल में किया गया।

कार्यशाला के दौरान रूढ़सेटी संस्थान के निदेशक रवि टेलर ने प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं सुकन्या समृद्धि योजना जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। उन्होंने महिलाओं को साइबर अपराधों से सजग रहने की भी सलाह दी। कार्यशाला में राजीविका से जुड़ी 100 महिलाओं ने भाग लिया।

कार्यशाला के दौरान रूढ़सेट के दिनेश तोमर ने व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण योजनाओं के बारे में बताया, जबकि आईसीआईसीआई बैंक के युवराज सोनी ने महिलाओं को ऋण लेने और समय पर भुगतान करने की जानकारी दी। बीआरकेजीबी बैंक के प्रमोद सैनी ने महिलाओं को रोजगार स्थापित करने के लिए बैंकिंग सहयोग का आश्वासन दिया।

महिला अधिकारिता विभाग की ओर से पर्यवेक्षक मीनल विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री नारी शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्द्धन योजना, कौशल सामर्थ्य योजना, मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना और वन स्टॉप सखी सेंटर जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस दौरान पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र की प्रबंधक गंगा दाधीच ने घरेलू हिंसा, बाल विवाह रोकथाम और लैंगिक उत्पीड़न जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी दी। कार्यशाला के दौरान राजीविका से राजेन्द्र बाबर, चन्द्रशेखर, विकास शर्मा सहित लक्ष्मी खोईवाले ने भी विचार रख जानकारी प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *