बालोतरा। राज्य सरकार द्वारा 26 नवम्बर, संविधान दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाने का निर्णय लिया ग या है। इसी क्रम में जिला स्तर पर संविधान दिवस से संबंधित प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। सहायक जनसंपर्क अधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 12 बजे 26 नवंबर, संविधान दिवस के उपलक्ष पर जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में संविधान दिवस से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजित की जायेगी। साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गांधीपुरा में संविधान दिवस के उपलक्ष पर संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। जिसमें व्याख्याताओं के द्वारा संगोष्ठी में संविधान से संबंधित विषयों जैसे प्रस्तावना, संशोधन, अनुच्छेद, रिट, विभिन्न विधेयक, नीतियां, महत्वपूर्ण मामले जिनके कारण संविधान में संशोधन हुआ पर अपने विचार पेश करेगें।
संविधान दिवस पर जिला स्तरीय प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन 26 नवंबर को
ram


