शिशु विभाग के नोडल अधिकारियों की जिला स्तरीय समन्वयक बैठक आयोजित

ram

जयपुर। सीएमएचओ जयपुर प्रथम व सीएमएचओ जयपुर द्वितीय के निर्देशन में शुक्रवार को जिला क्षय रोग कार्यालय जयपुर द्वितीय मे जिला क्षय रोग अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. रामवतार जायसवाल एवं जिला क्षय रोग अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. रविन्द्र खत्री और ंमति ज्योति शर्मा ( ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट मदर एंड चाइल्ड संस्थान ) के द्वारा सभी शिशु विभाग के नोडल अधिकारीयों के साथ जिला स्तर पर समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।

गौरतलब है कि जिले में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए जन्म से 14 वर्ष के बच्चों मे टीबी के लक्षण एवं इसके इलाज के बारे मे जानकारी दी गयी।

बैठक मे जिला क्षय रोग अधिकारी प्रथम एवं द्वितीय द्वारा सभी संभावित मरीजों( बच्चों )को टीबी की जांच को नियमित करवाए जाने पर जोर दिया और जिले में उपलब्ध सीबीनाट, टूनाट साइट के बारे में बताते हुए क्यूआर कोड रिफ्रेल द्वारा अधिक से अधिक जांच कराने के लिए निदेशित किया। जिला अस्पताल कांवटिया से डॉ. लक्ष्मण ने जीए, आईएस सैंपल पर जोर देते हुए बच्चो की स्क्रीनिंग के महत्व को बताया।

बैठक मे से आरसीएचओ, आरबीएसके, एजुकेशन, सीडीपीओ, एनयूएचएम, डीपीओ ( आयुष्मान संस्थान ) से अधिकारी एवं जिला पीपीएम कॉर्डिनेटर जयपुर प्रथम और द्वितीय मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *