बालोतरा। बालोतरा जिला मुख्यालय पर 12 जनवरी को प्रातः 10 बजे बालोतरा पंचायत समिति सभागार में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नवनियुक्त कार्मिकों से वर्चुअली संवाद एवं संबोधित करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्य आवंटित करते हुए समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। इसके लिए जिला कोषाधिकारी को नोडल अधिकारी एवं नगर परिषद आयुक्त को सह नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला स्तरीय कार्यक्रम राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वचुअली जुड़ेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नवनियुक्त कार्मिकों से संवाद करने के साथ संबोधित करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने वाले नवनियुक्त कार्मिकों का कार्यक्रम स्थल पर पंजीकरण करने के साथ उपस्थिति प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। इस दौरान नवनियुक्त कार्मिक को वेलकम किट भी प्रदान किया जाएगा।
जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव 12 को
ram


