बालोतरा। शासन सवि एवं आयुक्त, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, जयपुर के आदेशों की अनुपालना में राजस्थान स्थापना दिवस 2025 के तहत जिला स्तरीय अंत्योदय कल्याण समारोह का आयोजन 27 मार्च, गुरुवार को किया जायेगा।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान ने बताया कि जिला स्तरीय अंत्योदय कल्याण समारोह का आयोजन 27 मार्च, गुरुवार को बालोतरा पंचायत समिति के सभागार में प्रातः 10 बजे आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया कि अंत्योदय कल्याण समारोह अंतर्गत स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड मय पटटा वितरण किया जायेगा। साथ ही दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया जायेगा। उन्होने कहा कि कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअली जोडा जायेगा।
उन्होने जिला स्तरीय कार्यक्रम के सफल सुचारू आयोजन हेतु विकास अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त करते हुए समुचित तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यक्रम स्थल पर कानून एवं सुचारू यातायात व्यवस्था बनाये रखने, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने, कार्यक्रम स्थल पर वीडियो वॉल, आवश्यकतानुसार एलईडी स्क्रीन, साउण्ड एवं कनेक्टिविटी तथा इन्टरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिला स्तरीय अंत्योदय कल्याण समारोह 27 को होगा आयोजित
ram


