बालोतरा। राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ पर रविवार को बालोतरा पंचायत समिति सभागार में अंत्योदय सेवा शिविर के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के तहत 30 विशेष योग्यजन को स्कूटी योजना से लाभान्वित किया। साथ ही जिले के 180 विशेष योग्यजन को उपकरणों का वितरण किया गया। योजना का लाभ पाकर विशेष योग्यजन के चेहरे मुस्कान के साथ खिल उठे। जिला कलक्टर ने लाभार्थियों से संवाद कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अशोक कुमार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी घेवरचंद प्रजापत साथ रहे।
इसी क्रम में जिला कलक्टर यादव ने गौतम चंद प्रजापत एवं मदाराम को जिला स्तर पर दिव्यांग प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना पुस्तक का विमोचन किया। उन्होंने विश्वकर्मा योजना में लाभार्थियों को 2 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज अनुदान के तहत ऋण स्वीकृति एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र का वितरण किया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में सभी लाभार्थियों ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।
कार्यक्रम के दौरान जिला जिला स्तरीय अधिकारी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं लाभार्थी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय अंत्योदय सेवा शिविर का हुआ आयोजन
ram