धौलपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेखा यादव सचिव द्वारा मंगलवार को हाऊसिंग बोर्ड में स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया गया एवं वृद्धाश्रम में आवासित वरिष्ठजनों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का जायजा लिया। वृद्धजनों को प्राथमिक उपचार किट एवं मैनू अनुसार समय पर भोजन एवं सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सचिव ने वृद्धाश्रम में आवासित वरिष्ठ नागरिकों के लिए नालसा योजना 2016 वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवाएं के अंतर्गत आने वाले संवैधानिक विधिक अधिकारों के बारे में उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों को जानकारी दी एवं वरिष्ठ नागरिकों को प्रदान की जाने वाली मूलभूत सुविधाओं साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, भोजन, आवास, चिकित्सीय सुविधाओं इत्यादि का जायजा लिया गया तथा इस दौरान उन्होंने वृद्धाश्रम के कमरों, रसोई घर, शौचालय, स्नान गृह इत्यादि का भी अवलोकन किया एवं उपस्थित स्टाफ को वृद्धजनो को गर्मी से बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये एवं वृद्धजनों को समय समय पर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने किया वृद्धाश्रम का निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
ram


