धौलपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश धौलपुर सचिव रेखा यादव द्वारा सोमवार को सीएचसी सैपऊ स्थित प्रसूति गृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव द्वारा प्रसूति गृह की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जिसमें अस्पताल के टॉयलेटों में गंदगी पाई गई एवं बाहर पार्किंग भी अव्यवस्थित पाई गई तथा ऑफिस में रजिस्टरों का अवलोकन किया गया एवं सभी आने वाली स्टाफ एवं मरीजों की एंट्री देखी गई। उन्होंने अस्पताल स्टाफ को टॉयलेटों की सफाई, पार्किग को सही तरह से व्यवस्थित करने, सभी मरीजों की एंट्री करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही मूलभूत सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रसूति गृह में भर्ती प्रसूताओं से भी चर्चा कर उनके व उनके नवजात शिशुओं को चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं जैसे भोजन, नाश्ता, दूध, नियमित पानी और बिजली व्यवस्था इत्यादि की जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर एमसीएच प्रभारी डॉ. मुकेश मीणा, डॉ. अभिषेक त्यागि, डॉ. रामवीर नर्सिंग ऑफिसर सुशील, लैब टेक्नीशियन मधुवाला सहित सीएचसी का स्टाफ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टेनो राहुल डंडोतिया, वरिष्ठ सहायक जगदीश सिंह जादौन मौजूद रहे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने किया सीएचसी सैपऊ मैटरनिटी होम का निरीक्षण
ram