रतनगढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चूरू के सचिव एडीजे शरद व्यास ने उप कारागृह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीजे ने बंदियों को दिए जा रहे भोजन, रहने व खाने आदि की जेलर से जानकारी लेकर बीमार बंदियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। बंदियों से बात कर जानकारी ली गई कि जेल में कोई ऐसा बंदी बन्द है जो अपराध के समय नाबालिग रहा हो। उसे कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।ओर यह सुनिश्चित किया गया कि जेल में कोई एसा बंदी ना हो जिसकी उम्र 70 साल से अधिक हो और लाइलाज बीमारी से ग्रस्त हो। इस दौरान तालुका सदस्य सन्तोष बाबू इंदौरिया, अभिभाषक संघ अध्यक्ष एडवोकेट मनीष शर्मा, एडवोकेट कान्हा तामडायत ,भरत सुरोलिया, जेलर जितेन्द्र सिंह सहित जेल स्टाफ मोजूद था।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चूरू के सचिव एडीजे शरद व्यास ने किया जेल का निरीक्षण
ram