बालोतरा। जिला प्रभारी सचिव ओ.पी. बुनकर की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन और प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिला प्रभारी सचिव ओ.पी. बुनकर ने प्रत्येक विभाग द्वारा की जा रही प्रगति की समीक्षा कर बजट घोषणाओं के त्वरित और प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं का उद्देश्य जनता को सीधा लाभ पहुंचाना है, इसलिए इन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होने बैठक के दौरान प्रमुख रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, सड़क निर्माण और विद्युत, पेयजल आपूर्ति से संबंधित बजट घोषनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बजट घोषणाओं की क्रियान्विती में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करें। उन्होंने उन बजट घोषणाओं पर ध्यान केंद्रित करने को कहा, जो अभी प्रारंभिक चरण में हैं, और उनके लिए आवश्यक स्वीकृतियां और बजट आवंटन किया जाना है। प्रभारी सचिव बुनकर ने कहा कि सरकार विकास कार्यों को लेकर गंभीर है और इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को टीम भावना से काम करने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि बजट घोषणाओं के लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें। उन्होंने कहा कि अधिकारी बजट घोषणाओं की प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर गंभीरता से कार्य कर जिले में विकास कार्यों को नई गति प्रदान करेंगे। इस दौरान उन्होने संपर्क पोर्टल एव ई-फाईलिंग पर चर्चा करते हुए कहा कि अधिकारी संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित समय में करें, जिले की रैकिंग में सुधार करें। प्रकरणों के समाधान के लिए उच्चाधिकारियों से वार्ता करें, अनावश्यक देरी करना उचित नही है। उन्होने निर्देश दिये कि अधिकारी कार्यालय छोड़ने से पूर्व यह सुनिश्चित करें कि आपके ई-फाईलिंग का इन बॉक्स खाली हो गया है। कोई फाइल पेंडिंग ना रहे। इस अवसर पर जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अमित जैन, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान समेत जिला स्तर के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

जिला प्रभारी सचिव ओ.पी. बुनकर ने की बजट घोषणाओं की समीक्षा
ram


