जिला प्रभारी सचिव, संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविरों का अवलोकन कर ली प्रगति की जानकारी,

ram

सतासर शिविर में डूंगरगढ़ विधायक सारस्वत भी रहे मौजूद

बीकानेर। जिला प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता , संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया और जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बीकानेर ब्लॉक की मौलानिया ग्राम पंचायत तथा डूंगरगढ़ ब्लॉक की सत्तासर ग्राम पंचायत में आयोजित शिविरों का अवलोकन किया। सतासर ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में डूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत भी उपस्थित रहे। डूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने शिविर में उपस्थित आमजन को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे में विकास के साथ-साथ केंद्र सरकार सामाजिक सूचकांक में बढ़ोतरी का प्रयास कर आम आदमी का जीवन सरल बनाने की दिशा में काम कर रही है इसके लिए बनाई गई अभिनव योजनाओं का लाभ लें। राज्य सरकार इन योजनाओं का लाभ पात्र तक पहुंचाने का काम भी सुनिश्चित करेंगी।
जिला प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता ने शिविर में विभिन्न योजनाओं में पंजीकरण प्रतिशत की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को योजनाओं में सैचुरेशन मोड के लक्ष्य के साथ काम करने की निर्देश दिए। प्रभारी सचिव गुप्ता ने कहा कि शिविरों का पूरा लाभ ग्रामीणों को मिले यह सुनिश्चित करने के लिए प्री कैंप एक्टिविटीज पर विशेष ध्यान दें, जिससे कैंप के दिन अधिकतम लोगों को योजनाओं में पंजीकृत किया जा सके।
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना का अधिक प्रचार करने के पंजीकरण प्रक्रिया कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं जागरूक नागरिकों से सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अन्य लोगों प्रेरित करने की अपील की।
*ड्रोन से उर्वरक छिड़काव प्रक्रिया देखी*
प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता व जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने ग्रामीणों के साथ ग्राम पंचायत के पास ही किसान के खेत में ड्रोन के माध्यम से नैनो फर्टिलाइजर छिड़काव की प्रक्रिया देखी। उन्होंने बताया कि इस तकनीक के बारे में कृषि विभाग से अधिक जानकारी प्राप्त करें। यह केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है जिसके तहत एसएचजी की महिलाओं को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने भी अधिकारियों से अब तक आयोजित किए गए शिविरों में विभिन्न योजनाओं में आई प्रगति की जानकारी ली। मती राजौरिया ने कहा कि शिविरों की प्रभावी मॉनिटरिंग कर हर पात्र को लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।

जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि विभागीय अधिकारी प्रतिदिन योजनाओं में पंजीकृत लाभार्थियों की संख्या और विभिन्न गतिविधियों का रिव्यू करें और अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दें।इस कार्य में कोताही नहीं बरती जाए।
जिला कलेक्टर ने पीएम किसान सम्मन निधि के तहत ई केवाईसी करवाने, उज्जवला कनेक्शन की ई केवाईसी तथा नए कनेक्शन जारी करने, जीवन ज्योति बीमा दुर्घटना बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए।
शिविर में जिला प्रभारी सचिव और जिला कलेक्टर ने गोद भराई की रस्म भी करवाई तथा अन्नप्राशन करवाया। इस दौरान ग्राम पंचायत के स्वस्थ बच्चे का सम्मान भी किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ ली।इस दौरान सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, उपखंड अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *