जलग्रहण विभाग के जिला प्रभारी अधिकारी ने किया बालोतरा जिले का दौरा

ram

बालोतरा। जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग बालोतरा के अधीक्षण अभियंता घनश्याम सिंह राठौड़ ने बताया की जलग्रहण विभाग के जिला प्रभारी नवीन वशिष्ट, अधिशाषी अभियंता, निदेशालय जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण, जयपुर बुधवार व गुरूवार को दो दिवसीय बालोतरा जिले के दौरे पर रहे।
जिला प्रभारी अधिकारी नवीन वशिष्ट ने बुधवार को पंचायत समिति कल्याणपुर की ग्राम पंचायत रोड़वा कलां व बलाऊ जाटी में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान प्रथम चरण अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों का निरीक्षण कर कार्यों की गुणवत्ता में आवश्यक सुधार हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने निर्देश दिये कि कार्यों को निर्धारित अवधि में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करें।
गुरूवार को जिला प्रभारी द्वारा पंचायत समिति बालोतरा के वीसी रूम में जिले के जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग के समस्त तकनीकी अधिकारियों व सम्बन्धित संवदेकों की बैठक ली गई। जिसमें प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-2.0 व मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान-2.0 अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों की कार्यवार समीक्षा की गई। जिसमें संवदेकों को समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये निर्धारित समयावधि निकलने के बाद आरटीपीपी रूल्स के अनुसार शास्ति दर आरोपित की जायेगी। साथ ही तकनीकी अधिकारी निर्धारित तकमीने अनुसार कार्य संपादित करवाना सुनिश्चित् करें गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होने निदेशालय द्वारा जारी समय-समय पर पत्रों अनुसार मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान-2.2 की डीपीआर तैयार कर अनुमोदन करवारकर निर्धारित समय में टी.ए.सी. की बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में अधीक्षण अभियंता घनश्यामसिंह राठौड़, अधिशाषी अभियंता मनोज सुराणा व विवेक गुप्ता सहित जिले के समस्त तकनीकी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *