जिला प्रभारी सचिव बुनकर ने आईनाथ गौशाला का निरीक्षण

ram

बालोतरा। जिला प्रभारी सचिव ओ. पी. बुनकर अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान शुक्रवार को आईनाथ गौशाला के निरीक्षण को पहुंचे। जिला प्रभारी सचिव ओ. पी. बुनकर ने गौशाला में मौजूद गोवंश की संख्या की जानकारी लेते हुए गोवंश के लिए उपलब्ध चारा और पानी की व्यवस्थाओं को देखा। गौशाला में गोवंश के भरण-पोषण के लिए भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होने और प्रतिदिन हरा चारा की उपलब्धता कराए जाने के विषय में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए गोवंश के चारा-पानी में कोई कमी नहीं आए। साथ ही गोवंश की सुरक्षा, चिकित्सा, छाया आदि का भी पुख्ता ध्यान रखा जाए। वहीं निर्देश दिये कि समय समय पर गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए आवश्यक उपचार दिया जाए। उन्होने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान को गौशाला के लिए बिजली, पेयजल एवं आवश्यक भूमि उपलब्ध करवाने के संबंध में निर्देश दिये।
इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक नितिन गहलोत भी साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *