जिला प्रभारी सचिव पी रमेश ने किया अस्पताल एवं इनटेक वैल का निरीक्षण

ram

धौलपुर। जिला प्रभारी सचिव पी रमेश ने मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल का जायजा लिया। स्टाफ की उपस्थिति एवं दवाओं की उपलब्धता तथा लू-तापघात से बचाव के लिए किये जाने वाले प्रबंधन की व्यवस्था देखते हुए कहा कि सभी चिकित्सा अधिकारी जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करे और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे एवं गुटखा खाकर थूकने वालों पर सख्ती से जुर्माना लगाएं। उन्होंने अस्पताल में विशेष प्रबन्धन करने व लू व तापघात के मरीजों के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में हो रही जांच एवं दवाईयों की भी जानकारी ली। साथ ही वार्डों में जाकर मरीजों तथा उनके परिजनों से बात कर सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी विजय सिंह ने प्रभारी सचिव को जिला अस्पताल की ओपीडी, आकस्मिक वार्ड, आपातकालीन वार्ड इत्यादि का भ्रमण करा चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी दी। प्रभारी सचिव ने जिला अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं में उन्नयन कर जिला अस्पताल में स्वच्छता प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिये जाने हेतु निर्देशित किया।

नया इनटेक वैल का किया निरीक्षण

प्रभारी सचिव ने नया इनटेक वैल धौलपुर का निरीक्षण किया। चम्बल, भरतपुर तथा धौलपुर परियोजना के पम्प नम्बर 1 से धौलपुर शहर की पेयजल सप्लाई के बारे में जानकारी ली। प्रभारी सचिव ने गर्मी के मौसम को देखते हुए सतत पेयजल आपूर्ति बनाये रखने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियन्ता मुकेश गर्ग ने प्रभारी सचिव को पेयजल आपूर्ति के बारे अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *