बालोतरा। जिला प्रभारी सचिव ओ. पी. बुनकर ने गुरुवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर कलक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला प्रभारी सचिव ओ. पी. बुनकर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय की सभी शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से विभिन्न शाखाओं की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक हरिशंकर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार साथ रहे। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने कलक्टर कार्यालय की सभी शाखाओं एवं कार्यप्रणाली से अवगत करवाया। निरीक्षण के दौरान जिला प्रभारी सचिव ओ. पी. बुनकर ने शाखाओं में संपादित होने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि वे प्रशासनिक कार्यों को पारदर्शिता और दक्षता के साथ पूर्ण करें।

जिला प्रभारी सचिव ने किया कलक्टर कार्यालय का निरीक्षण
ram


