जिला प्रभारी सचिव ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

ram

जैसलमेर। राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन की प्रबंध निदेशक एवं जिला प्रभारी सचिव नेहा गिरी ने रविवार को जवाहिर चिकित्सालय जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया एवं चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया । उन्होंने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण केंद्र के साथ ही औषधि भंडार का अवलोकन किया एवं भंडार में उपलब्ध दवाइयों की विस्तार से जानकारी ली।
प्रभारी सचिव गिरी ने निःशुल्क दवा वितरण केंद्र में उपलब्ध दवाइयों को भी देखा एवं मरीजों से भी बातचीत की तथा उनको मिल रही निःशुल्क दवाइयों के बारे में पूछताछ की। उन्होंने दवा वितरण केंद्र में अवधि पर दवाइयों की जानकारी ली एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ चंदन सिंह तंवर को निर्देश दिए कि वे जिला अस्पताल में संचालित औषधि भंडार की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें। एवं यह सुनिश्चित करें कि जिला औषधि भंडार में उपलब्ध दवाइयों का मरीजों को पूरा लाभ मिले। उन्होंने औषधि भंडार के प्रभारी को निर्देश दिए कि फरवरी व मार्च माह में अवधि पार होने वाली सभी दवाइयों का समय पर उपयोग करें एवं अवधि पर दवाइयों को अलग से रखवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें साथ ही, यह भी हिदायत दी की अवधि पार दवाइयों का वितरण किसी भी सूरत में ना हो।
प्रभारी सचिव ने मातृ एवं शिशु केंद्र का निरीक्षण किया एवं नवजात शिशु केयर केंद्र का अवलोकन किया तथा नवजात शिशु केंद्र में शिशुओं को दी जा रही चिकित्सा व्यवस्था को भी देखा। इस दौरान उन्होंने डायलिसिस वार्ड का भी अवलोकन किया एवं भर्ती मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सुविधा का उनसे फीडबैक लिया। उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा उपकरणों की भी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे मुख्यमंत्री नि :शुल्क जांच का भी मरीज को पूरा लाभ दे।
सचिव के निरीक्षण के दौरान उप खण्ड अधिकारी सक्षम गोयल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चंदन सिंह तंवर,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेंद्र कुमार पालीवाल सहित जिला औषधि भंडार प्रभारी भी साथ में थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *