बालोतरा। जिला प्रभारी सचिव ओ. पी. बुनकर की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बजट घोषणाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिला प्रभारी सचिव ओ. पी. बुनकर ने बैठक में बजट घोषणाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति को लेकर समीक्षा कर कहा कि बजट एवं फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रगति में बालोतरा जिला अग्रणी रहे। अधिकारी जिले से संबंधित समस्त बजट घोषणाओं के कार्यों में तेजी लाने के साथ समयबद्धता और गुणवत्ता का पूरा-पूरा ध्यान रखें। उन्होंने वर्ष 2024-25 की बजट घोषणाओं की विभिन्न विभागों की प्रगति की जानकारी ली और इन्हें मूर्त रूप देने के लिए गति लाने के निर्देश दिए। बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के संबंध में भूमि आवंटन/उपलब्धता/चिन्हीकरण की स्थिति पर चर्चा करते हुए उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन सरकार की प्राथमिकता में है और प्रदेश स्तर पर इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। इसके लिए अधिकारी गंभीरता से कार्य करें।
जिला प्रभारी सचिव बुनकर ने जल जीवन मिशन की कार्य प्रगति जानी साथ ही निर्देश दिए कि आगामी गर्मियों में आमजन को निर्बाध पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित करने को लेकर कार्ययोजना बनाने, टैंकर से सप्लाई, हैंडपंप रिपेयर की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी टेंडर प्रक्रिया समय से पूर्ण कर ली जावें। उन्होंने निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष सतर्कता बरती जावें। उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थानों में दवाइयों की उपलब्धता रहे और आमजन को परेशान ना होना पडें। उन्होने कहा कि सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल एव विद्युत राज्य सरकार की प्राथमिकता है। राज्य सरकार आमजन को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवानें को प्रतिबद्ध है।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी ने पीपीटी के माध्यम से बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की प्रगति से अवगत कराया। साथ ही सभी विभागों द्वारा राज्य सरकार की 25 फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की प्रगति को सदन के समक्ष रखा गया।
इस दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक हरिशंकर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला प्रभारी सचिव बुनकर ने की बजट घोषणाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा
ram


