धौलपुर। गर्मी और लू तापघात से आमजन के बचाव तथा उपचार की तैयारियों का हाल जानने हेतु राज्यस्तर से जिले के प्रभारी डॉ अनमोल खंडेलवाल धौलपुर दौरे पर है। डॉ. खंडेलवाल ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कंचनपुर, बसेड़ी, नादनपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरानी खेड़ा, अब्दुलपुर, उमरैह, खानपुर, महू गुलावली, जारगा, बोरेली सहित करीब एक दर्जन चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण कर लू ताप घात से बचाव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.गौरव मीणा भी उनके साथ रहे। निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सा संस्थानों पर हीटवेव से बचाव एवं उपचार की व्यवस्थाओ की समीक्षा की गई। अस्पतालों में कूलर, पंखे, एसी, पीने का पानी, वाटर कूलर आदि क्रियाशील मिले। चिकित्सा संस्थानों पर सभी व्यवस्थाए माकूल पाई गई। लू ताप घात के अतिरिक्त उन्होंने चिकित्सा संस्थानों पर प्रत्येक वार्ड, दवा वितरण केंद्र, प्रसव कक्ष, जांच कक्ष तथा उपलब्ध संसाधनों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में मिल रही सेवाओं को लेकर मरीजों तथा उनके परिजनों से फीडबैक लिया। उन्होंने अस्पतालों के बायोमेडिकल वेस्ट के समुचित निस्तारण के भी निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मौके पर ही जिन चिकित्सा संस्थानों से बायोमेडिकल वेस्ट उठाने हेतु परेशानी हो रही है उनका उचित निस्तारण करने हेतु होस्विन प्रबंधक को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धौलपुर में बुलाकर सीटीएफ कनेक्टिविटी दुरुस्त करने के सम्बन्ध मे चर्चा की गई एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसेड़ी पर सोनोग्राफी मशीन की आवश्यकता पाए जाने पर राज्य स्तर तक बात पहुंचाने का आश्वाशन दिया। उन्होंने आवश्यक दवाइयों की शत प्रतिशत उपलब्धता पर जोर देते हुए हीट वेव से बचाव हेतु सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सघन प्रशिक्षण देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने हीट वेव से बचाव के लिए आम जान में सघन प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए।

जिला प्रभारी ने किया चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण
ram


