जयपुर। राजस्व ,उपनिवेशन एवं सैनिक कल्याण राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री विजय सिंह चौधरी मंगलवार को कोटपूतली-बहरोड़ के दौरे पर रहे उन्होंने वरिष्ठ नागरिक जन तीर्थ यात्रा योजना के तहत चयनितों की लॉटरी निकाली तथा जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय विभागाधिकारियों से केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान प्रभारी मंत्री विजय सिंह चौधरी की अध्यक्षता में कोटपूतली-बहरोड़ जिले की जिला स्तरीय समिति द्वारा लॉटरी निकाली गई, जिसमें 272 यात्रियों का रेल यात्रा के लिए तथा 54 यात्रियों का हवाई यात्रा के लिए चयन किया गया। इस प्रकार जिले से रेल व हवाई यात्रा के कुल 326 तीर्थ यात्रियों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया।
उल्लेखनीय है कि कोटपुतली-बहरोड़ जिले से 468 आवेदन से 734 यात्रियों ने आवेदन किया है। जिले की जनसंख्या के अनुपात में योजना में जिले का तीर्थ यात्रियों का कोटा 326 है, जिसमें 272 रेल का व 54 हवाई यात्रा का कोटा है।
इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने जिले से संबंधित सभी घोषणाओं की विभागवार समीक्षा की और प्रत्येक घोषणा की स्थिति के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घोषणा के क्रियान्वयन को नियमित फॉलो किया जाए।
राजस्व राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा आम नागरिकों के हित में जनकल्याण के लिए अनेक लाभकारी योजनाएं संचालित की जा रही है जिनका संचालन का उद्देश्य अंतिम पंक्ति पर बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य है इस उद्देश्य की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा रूट लेवल पर इनका प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें जिससे प्रत्येक पात्र परिवार तक इनका लाभ पहुंच सके।



