झालावाड़। तिलहनी फसलों के उत्पादन को बढावा देने के उद्देश्य से जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल-तिलहन के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गई। जिसमें जिला क्रियान्वयन समिति द्वारा 12 वीसीपी का अनुमोदन किया गया। जिला कलक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि कृषि के क्षेत्र में नवाचारों एवं तकनीक का उपयोग कर किसानों को कृषि गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दें।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चन्द मीणा ने बताया कि मिशन का उद्देश्य तिलहन की खेती के विस्तार को प्रोत्साहित करना, प्रदर्शनों के माध्यम से अंतर फसल को बढ़ावा देना, उन्नत बीजों की उपलब्धता को बढ़ाना, बाजार की पहुंच बढ़ाना इत्यादि है। बैठक में कोषाधिकारी ओम प्रकाश शर्मा, सहायक निदेशक कृषि मुख्यालय राम कुमार वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई सम्पन्न
ram