जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

ram

बालोतरा। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कलेक्टर सभागार भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने एजेंडा अनुसार विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी बीसीएमओ से मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना की ब्लॉकवार समीक्षा कर पीएचसी व सीएचसी वार जानकारी लेते हुए वार्षिक मांग के अनुरूप उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात कही। जिला कलक्टर ने नियमित टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना प्रथम एवं दूसरी किश्त, परिवार कल्याण, प्रसव पूर्व सेवाए, गर्भवती महिलाओ का समय पर पंजीयन, कायाकल्प कार्यक्रम, एनसीडी कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम तथा शुद्ध आहार में मिलावट खोरो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए | उन्होंने कहा कि खण्ड बायतु, गिड़ा व शहरी युनिट को अन्य खण्ड के समान अग्रणी पंक्ति में शामिल किया जाये, इसके लिए हम सबको मिलकर कार्य करना है, तथा सभी बीसीएमओ अपने खण्ड स्तर पर स्वास्थ्य गतिविधियों की समीक्षा करना सुनिश्चित करे |

अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के तहत कम प्रगति वाले स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रदर्शन सुधारने के लिए प्रभारियों को निर्देशित किया। सीएम्एचओ डॉ. वांकाराम चौधरी ने स्वास्थ्य केन्द्रों पर औचक निरीक्षण के दौरान संज्ञान में आई आवश्यकताओं के संबंध में आंकलन कर विभाग को भिजवाने के साथ ही अद्यतन डाटा अपडेशन व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुविधापूर्ण इलाज मुहैया करवाने की बात कही। साथ ही विभागीय गतिविधियों में शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के निर्देश दिए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने मां वाउचर योजना व लाडो प्रोत्साहन योजना के बारे में जानकारी दी। बैठक के दौरान अतिरिक्त सीएम्एचओ डॉ. पुखराज, आरसीएचओ डॉ. ताराचंद, डीपीएम विजय सिंह, एसएम्ओ डब्लूएचओ डॉ. पंकज सुथार एवं समस्त बीसीएम्ओ, बीपीएम, बीएनओ एवं सीएचसी व पीएचसी प्रभारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *