जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित, जिला कलक्टर यादव ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

ram

बालोतरा। जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए सभी ब्लॉक की रैंकिंग की जाएगी। इसके लिए नए सिरे से बैठक आयोजित कर कार्य किया जायेगा। विभिन्न योजनाओं एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों के आधार पर निर्धारित मानकों की सभी बीसीएमओ एवं चिकित्सा अधिकारियों द्वारा पालना सुनिश्चित करनी होगी। प्रदर्शन औसत स्तर से नीचे होने पर संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने मंगलवार को जिला कलेक्टर कॉन्फ्रेंस हाल में इस सम्बन्ध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉक स्वास्थ्य सेवाओं की प्रदायगी के स्तर को और बेहतर बनाएं। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने एएनसी पंजीकरण, 12 सप्ताह एएनसी, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव में कम प्रगति वाले चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियो को अविलंब सूचकांकों में सुधार के लिए आशा एवं एएनएम का सहयोग लेकर कार्य योजना अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वांकाराम चौधरी ने चिकित्सा अधिकारियों को जिले में स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन करने तथा महत्वपूर्ण योजनाओं मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम, परिवार कल्याण कार्यक्रम व जननी सुरक्षा योजना का बेहतरीन ढंग से संचालन कर इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
मा योजना का करें प्रभावी क्रियान्वयन, सबकी आभा आईडी बनाएं
जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने कहा कि आमजन को निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराने की दृष्टि से मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना महत्वाकांक्षी पहल है। इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए अधिकाधिक लोगों को इस योजना से जोड़ें। आयुष्मान कार्ड वितरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किए जाएं। आयुष्मान आरोग्य शिविरों का नियत दिवस पर आवश्यक रूप से आयोजन हो। शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के साथ ही यू विन पोर्टल पर इसका नियमित अपडेशन किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा तंत्र को मजबूत बनाने एवं उपचार में सुगमता के लिए सभी व्यक्तियों की आभा आईडी बनाई जाए। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने लक्ष्य में पिछड़ने वाले ब्लॉक पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
हिट वेव पर पूर्व से करें तैयारी
बैठक में हिट वेव की पूर्व तैयारी करने के निर्देश दिए गए। जांच एवं उपचार की माकूल व्यवस्था रहे।
बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. संदीप देवात, डीपीओ विजय सिंह समस्त बीसीएम्ओ तथा सीएचसी व पीएचसी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, बीपीएम व बीएनओ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *