टोंक। शहर के कंकाली माता मन्दिर रोड स्थित एक नीजि मैरीज गार्डन में ‘‘प्रेरणा ग्रुप ऑफ टोंक’’ द्वारा किये गये भव्य प्रदर्शनी एवं गरबा वर्कशॉप का शुभारंभ गुरूवार को जिला प्रमुख सरोज बंसल द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक रेखा जाजू ने बताया कि प्रेरणा ग्रुप हमेशा महिलाओं के हित में कार्य करने वाला समूह है। इसी क्रम में प्रदर्शनी की शुरुआत की है, जो 17 अक्टूबर तक रहेगी, जो महिलाएं घरेलू व्यवसाय करती हैं, उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह आयोजन शुरू किया गया है। उन्होने बताया कि प्रदर्शनी में आकर्षक साडिय़ां, कलरफुल बैडशीट्स, उत्कृष्ट डिजाईनों वाले कुर्ते, सजावटी सामान, ज्वैलरी, कॉस्मेटिक्स कॉर्नर के अलावा भावना बुंदेल द्वारा लजीज फूड कॉर्नर भी लगाया गया है। इस प्रदर्शनी का आयोजन त्यौहारी सीजन को देखते हुए किया गया है। रेखा जाजू ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रा में टोंक शहर में गरबा कार्यक्रम का आयोजन प्रेरणा ग्रुप द्वारा किया जावेगा, इसी को दृष्टिगत रखते हुए गरबा वर्कशॉप का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें चीनू पारीक द्वारा गरबा स्टेप सिखाए जा रहे हैं। प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला प्रमुख सरोज बंसल एवं कंचन गोरधन हिरोनी ने संयुक्त रुप से किया। इस मौके पर रेखा जैन, श्वेता सिंहल, भावना जैन, पूनम ब्रजवासी, सुशीला लोढ़ा, रायना रजक, सुधा लोढ़ा, जूली मूंदड़ा, उमा मूंदड़ा, पंकज गर्ग, मोनिका जैन, लक्ष्मी विजय एवं अवंती जैन आदि मौजूद रही।
जिला प्रमुख बंसल ने किया गरबा वर्कशॉप एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ
ram