धौलपुर। जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक का आयोजन अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिराम मीना की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। बैठक में एनएएस सर्वे, नामांकन, आधार एवं जन आधार प्रमाणीकरण, बोर्ड परीक्षा परिणाम, बालिका शिक्षा, मॉडल स्कूल समीक्षा, आईसीटी लैब की समीक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, स्मार्ट क्लास, समग्र शिक्षा विभिन्न कार्यों की प्रगति के संबंध में एजेंडावार जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शैक्षिक उन्नयन के लिए नियमित रूप से तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा दिया जाये। विद्यालयों की आईसीटी लैब को नियमित उपयोग कर क्रियाशील रखा जाये। उन्होंने आईसीटी लैब में अक्रियाशील कम्प्यूटरों की नीलामी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के अकेडमिक रिकॉर्ड को सरलीकृत किये जाने हेतु अपार आईडी से जोड़ा जा रहा है, जिले में भी शत-प्रतिशत विद्यार्थियों की अपार आईडी जनरेशन हेतु तीव्र कार्यवाही की जाये। आरकेएसएमबीके के अन्तर्गत विद्यार्थियों के अधिगम संबंधी दक्षताओं को बढ़ाने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। सभी स्कूलों में गहन मॉनीटरिंग की जाये ताकि एमडीएम, शैक्षिणक योजनाएं, परीक्षा परिणाम और शैक्षिक उन्नयन हो व अन्य सुधार हो। एडीपीसी महेश मंगल ने पीपीटी के माध्यम से समस्त एजेंडे संबंधी बिंदुबार जानकारी दी। बैठक में डीडी आईसीडीएस धीरेन्द्र सिंह, सीएमएचओ धर्मसिंह मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी सुक्खो देवी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला निष्पादन समिति की बैठक का हुआ आयोजन
ram


