दौसा – जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी ने स्वर्गीय पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दौसा में चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं एवं चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अधिकारियों व र्कामिकों के प्रशिक्षण का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी कमर चौधरी ने चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को चुनाव कार्य संबंधित आवश्यक तैयारियों समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टॉ्रग रूम का निरीक्षण कर पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान दलों की रवानगी और मतदान के बाद की सभी तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक हेतु कहा। इस दौरान उन्होंने चुनाव से जुड़े अधिकारियों व र्कामिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्य का अवलोकन कर निर्देश दिए की चुनाव से संबंधित आवश्यक सभी पहलुओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करें तथा उसका मूल्यांकन सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार कस्वा,अतिरिक्त जिला कलेक्टर लालसोट भावना शर्मा,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी धारा सिंह मीणा, उपखंड अधिकारी दौसा संजय गोरा, उपखंड अधिकारी सैंथल नरेंद्र कुमार मीणा सहित चुनावों से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं एवं चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अधिकारियों व कार्मिकों के प्रशिक्षण का लिया जायजा
ram