चुनाव प्रकोष्ठों के प्रगति की जिला निर्वाचन अधिकारी ने की समीक्षा

ram


सवाई माधोपुर। लोकसभा आम चुनाव 2024 के अन्तर्गत जिले में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को निष्पक्षता, स्वतंत्रता एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता की उपस्थिति में कार्य सम्पादन के लिए गठित प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र की मतदान प्रक्रिया को निष्पक्षता, स्वतंत्रता एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना हमारा नैतिक दायित्व है। उन्होंने निर्वाचन, मतदाता सूची, मतदान केन्द्र, कानून व्यवस्था, अनुमति प्रकोष्ठ, निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जगदीश आर्य से उनके प्रकोष्ठों के सुचारू रूप से संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। वहीं प्रशिक्षण, आदर्श आचार संहिता, शिकायत प्रकोष्ठ, स्वीप, एएमएफ, मतदान दल गठन प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना से उनके प्रकोष्ठों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्हांेने कहा कि स्वीप गतिविधियों में तेजी लाए ताकि 2019 के लोकसभा मतदान प्रतिशत को 75 प्रतिशत से अधिक बढ़ाया जा सके।
उन्हांेने डाकमत पत्र मुद्रण, ईवीएम वितरण, प्रभारी एवं कोषाधिकारी कुलदीप मीना से उनके प्रकोष्ठ, निर्वाचन सामग्री स्टोर एवं वितरण प्रकोष्ठ प्रभारी प्रभाकर शर्मा, पहचान पत्र प्रकोष्ठ प्रभारी मंजूलता दुबे से उनके प्रकोष्ठ, ईडीसी डाक मतपत्र एवं होम वोटिंग प्रकोष्ठ प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी बद्रीनारायण से उनके प्रकोष्ठ, प्रभारी अधिकारी तहसीलदार भू-अभिलेख राजेश शर्मा से रूट चार्ट के संबंध में, वाहन व्यवस्था प्रकोष्ठ के संबंध में प्रकोष्ठ प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर अनिल कुमार चौधरी, अल्पाहार भोजन व्यवस्था के प्रकोष्ठ प्रभारी एवं जिला रसद अधिकारी बनवारी लाल शर्मा, एमसीएमसी प्रकोष्ठ प्रभारी हेमन्त सिंह, सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ प्रभारी राजकुमार शर्मा, सांख्यिकीय व कार्ययोजना प्रकोष्ठ प्रभारी अजय शंकर बैरवा से उनके प्रकोष्ठ, पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ प्रभारी अनिल यादव, विडियोग्राफी प्रकोष्ठ अमित गुप्ता, एकीकृत निर्वाचन नियंत्रण कक्ष प्रकोष्ठ प्रभारी बृजेश मीना से उनके प्रकोष्ठ से प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *