जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा क्षेत्र खानपुर में  मतदान केन्द्र एवं ग्राम सभाओं का किया निरीक्षण 

ram
झालावाड़ । जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) आलोक रंजन एवं पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर द्वारा शनिवार को विधानसभा क्षेत्र खानपुर के संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों मुण्डेरी, मण्डावर, बाघेर एवं हरिगढ़ का निरीक्षण किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने विधानसभा क्षेत्र खानपुर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाघेर स्थित मतदान केन्द्र सहित अन्य मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान संबंधित बीएलओ से केन्द्र के मतदाताओं की संख्या एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली एवं छाया, विद्युत, पेयजल, रैम्प एवं भवनों की मरम्मत आदि के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने मण्डावर, बाघेर एवं हरिगढ़ क्षेत्र में स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत आयोजित ग्राम सभाओं का भी निरीक्षण किया एवं उपस्थित ग्रामीणों से आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
उन्होंने बीएलओ को त्रुटिरहित मतदाता सूची बनाने, पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं घर-घर सत्यापन सर्वे करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को जानकारी दी कि 10 सितम्बर को समस्त बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर रहकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, हटवाने, संशोधन करवाने सहित अन्य कार्यो के लिए आवेदन प्राप्त करेंगे।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आगामी चुनाव में मतदाताओं को बिना किसी दबाव एवं प्रलोभन के स्वतंत्र होकर अपने मताधिकारी का उपयोग करने की अपील की। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी खानपुर श्याम सुन्दर चेतीवाल, पुलिस उपाधीक्षक खानपुर तरूणकांत सोमानी, तहसीलदार जतीन दिनकर सहित संबधित बीएलओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
—00—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *