
चुनाव कार्मिकों की सुविधा हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी कर रहे सघन मॉनिटरिंग
सवाई माधोपुर। विधानसभा आम चुनाव 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला प्रतिदिन चुनाव संबंधी तैयारियों का निरन्तर निरीक्षण कर रहे है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने विधानसभा चुनाव के लिए महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहूनगर विद्यालय में मतदान दलों की रवानगी, ईवीएम वितरण और संग्रहण, स्ट्रॉन्ग रूम, सुरक्षा, मतगणना स्थल, पोलिंग पार्टी प्रशिक्षण सहित अन्य आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतदान दलों के अंतिम प्रशिक्षण के पश्चात रवानगी से लेकर ईवीएम संग्रहण तक की प्रक्रिया में शामिल हर बिंदु पर विस्तार से चर्चा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पोलिंग पार्टियों की उपस्थिति, हेल्प डेस्क, प्रशिक्षण, ईवीएम वितरण का रोडमैप तैयार किया और पूरी प्रक्रिया को सुगम और बाधा रहित बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में काउन्टर्स स्थापित करने के निर्देश दिए।

ताकि सामग्री वितरण एवं संग्रहण के दौरान मतदान दलों में नियुक्त कार्मिको को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने साहूनगर विद्यालय मैदान को विधानसभावार 4 ब्लॉकों में विभाजित करने के निर्देश दिए। प्रत्येक ब्लॉक में 10 काउन्टर होंगे। इस प्रकार चारों विधानसभाओं के लिए कुल 40 काउन्टर स्थापित कर प्रत्येक काउन्टर से टोकन व्यवस्था के माध्यम से 25 बूथों की ईवीएम, वीवीपेट, पोलिंग बेग्स सहित सम्पूर्ण चुनाव सामग्री वितरित की जाएगी। जिसकी मॉनिटरिंग मास्टर कन्ट्रोल रूम से जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वयं की जाएगी। प्रत्येक काउन्टर पर सामग्री अनुसार बैनर्स लगे होंगे। इसकी विडियोंग्राफी भी करवाई जाएगी। इसी प्रकार वापसी में जो पहले आएगा उसको टोकन देकर उससे सामग्री पटवारी, शिक्षक सहित अन्य कार्मिकों द्वारा सामग्री संग्रहण स्थल तक पहुंचाई जाएगी। सामग्री जांच के पश्चात मतदान कार्मिक अपने घर जा सकेंगे।
उन्होंने मतदान सामग्री के लिए बेग्स तैयार करने वाले दल के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे ईवीएम सहित सभी मतदान सामग्री की तीन चरणों में चैकिंग की जाएगी इसके लिए पर्याप्त संख्या में उन कार्मिकों नियुक्ति की जाए जिनकी चुनाव कार्यो में ड्यटी नहीं है। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता रूपनारायण बैरवा को मतदान दलों की रवानगी के लिए तैयार करवाए जा रहे अतिरिक्त गेट का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश प्रदान किए। ताकि मतदान दलों को ले जाने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित कर आवागमन सुगम बनाया जा सकें।
मास्टर कन्ट्रोल रूम:- जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चारो विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलों के प्रशिक्षण, सामग्री वितरण, पुलिस व्यवस्था आदि पर निगरानी रखने के लिए दो-दो विधानसभाओं के मध्य मास्टर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। चारों विधानसभाओं के लिए स्थापित प्रत्येक काउन्टरों पर कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों के माध्यम से मास्टर कन्ट्रोल रूम से जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक सम्पूर्ण प्रक्रिया की मोनिटरिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान को सुचारू एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सम्पूर्ण व्यवस्थाएं उनके द्वारा सुनिश्चित की जाएंगी।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी जीतेन्द्र सिंह नरूका, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, सहायक कलक्टर यशार्थ शेखर, एसडीएम चौथ का बरवाड़ा उपेन्द्र शर्मा, जिला रसद अधिकारी ज्ञानचन्द, अधिशाषी अभियंता गोविंद सहाय मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।