जैसलमेर. इन्दिरा इंडोर स्टेडियम स्थिति किक्रेट मैदान में रविवार को जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष एडवोकेट विमलेश पुरोहित की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई जिसमें किक्रेट प्रतियोगिताओं के आयोजन खेल मैदान के विकास सहित अनेक निर्णय लिए गए।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव विमल शर्मा ने बताया की बैठक मे इन्दिरा इंडोर स्टेडियम मे स्थित किक्रेट मैदान मे टफ किक्रेट बनाने तथा हरि घास लगाने का निर्णय लिया गया इसी प्रकार आगामी दिसंबर माह मे शीतकालीन अवकाश के दौरान प्रशिक्षण शिविर लगाने के साथ ही 14 वर्ष व 16 वर्ष तक की आयु वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन का निर्णय लिया गया जिला क्रिकेट संघ द्वारा वर्ष मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सीनियर खिलाड़ी को स्व गोविंद लाल बिस्सा नाम से सम्मानित करने जूनियर वर्ग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को स्व चन्द्रशेखर जोशी स्मृति अवार्ड तथा सब जुनियर वर्ग मे स्व दीन दयाल तंवर स्मृति एवारड तथा 14 वर्ष आयु वर्ग के लिए भी अवार्ड दिए जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक मे किक्रेट संघ द्वारा विभिन्न राज स्तरीय प्रतियोगिताओं मे जैसलमेर की टीमो का बेहतरीन प्रदर्शन करने पर खुशी जताते हुए बधाई दी।
बैठक में क्रिकेट विकास व खिलाड़ियों को सुविधा दिलाने के संबंध मे अनेक निर्णय लिए गए संघ की बैठक मे जिला क्रिकेट संघ के एक पूर्व पदाधिकारी पर खिलाडीयो से गाली गलौच जाति सूचक शब्द बोलने तथा छोटे बच्चों को परेशान व अन्य कृत्य की शिकायतों पर जांच करने के लिए कमेटी का गठन किया गया साथ ही संघ विरोधी गतिविधियां करने, जूठी शिकायते करने वाले क्लुबो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया बैठक में एडवोकेट विमलेश पुरोहित नरेंश भाटिया रमेश तंवर कृष्ण गोपाल सोनी विमल शर्मा हरिवलभ बोहरा ललित शर्मा भंवर सिंह विनर शर्मा जहांगीर मलिक विजय वैष्णव अजय केवलिया आदि उपस्थित थे।
जिला क्रिकेट संघ की बैठक संपन्न किक्रेट मैदान का किया जाएगा विकास
ram