जिला प्रमुख वंदना आर्य की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला परिषद साधारण सभा की बैठक

ram

चूरू। जिला प्रमुख वंदना आर्य की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में जिला परिषद साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सांसद राहुल कस्वां, तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया, चूरू विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, जिला उप प्रमुख महेंद्र न्यौल, चूरू प्रधान दीपचंद राहड़, तारानगर प्रधान संजय कस्वां, सीईओ श्वेता कोचर सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधियों विभिन्न जन समस्याओं को लेकर विचार- विमर्श किया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि अधिकारी अपने विभागों के कार्याें में अनियमिताओं से बचें तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वाले अधिकारियों व कार्मिकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि शासन की महत्वाकांक्षा को समझते हुए आमजन को योजनाओं एवं विभागीय गतिविधियों का समुचित लाभ मिले। इसके लिए अधिकारी, कर्मचारी अपनी प्रतिबद्धता दिखाएं तथा धरातल पर विभिन्न समस्याओं का संवेदनशीलता एवं त्वरितता से निस्तारण करें। आमजन किसी भी प्रकार से समस्याओं को लेकर एवं उनके निस्तारण को लेकर निराश ना हो। हमारा प्रयास रहे कि आमजन समस्याओं के निस्तारण से संतुष्ट हो और अपना सकारात्मक फीडबैक जनप्रतिनिधियों को दें। इससे शासन- प्रशासन की उत्पादकता में वृद्धि होगी और सुविधाओं का समुचित लाभ आमजन को मिल पाएगा।

जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने सभी अधिकारियों से कहा कि विभागीय गतिविधियों का नियमित एनालिसिस करें तथा साधारण सभा की बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर पर त्वरित एवं समुचित कार्यवाही करते हुए अपडेट रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यालय एवं मशीनरी को मुस्तैद रखें तथा प्रत्येक गतिविधि में उनका समुचित इन्वॉल्वमेंट हो। विभागीय गतिविधियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों से परस्पर समन्वय रखा जाए और जन भावना का सम्मान करते हुए उनके मुद्दों को समुचित निस्तारण किया जाए। इसी के साथ लापरवाही बरतने वाले आधिकारियों व कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करें।

सांसद राहुल ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या जनप्रतिनिधि लेकर पहुंचे तो उनका यथासंभव उसी समय निस्तारण करें। आमजन को सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ मिले। उन्होंने कहा कि जेजेएम के लंबित कनेक्शन अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। वर्ष 2025 में जेजेएम पूरा होने को है। इसलिए विभागीय अधिकारी मिशन में लंबित कनेक्शन और कायोर्ं को पूरा करते हुए आमजन को समुचित लाभ दें। इसी के साथ जेजेएम कार्य के दौरान तोड़ी गई सड़कों की मरम्मत करें। प्रयास करें कि एक सुविधा के साथ कोई अनावश्यक परेशानी पैदा न हो।

कस्वां ने कहा कि विभागीय गाइडलाइन के अनुरूप किसानों को फसल खरीद की जाए। सड़क मरम्मत के कार्य समयबद्ध ढंग से पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि विभागीय गतिविधियों के इंप्लीमेंटेशन में अधिकारी सतर्कता एवं सक्रियता दिखाएं ताकि आमजन अधिकाधिक लाभान्वित हो सके।

चूरू विधायक हरलाल सहारण ने टूटी सड़कों, बिजली के कनेक्शन, लाइन शिफ्टिंग सहित विभिन्न मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि अधिकारी समस्याओं को देखें और आमजन को समुचित सेवाएं उपलब्ध करवाएं। आमजन को विभागीय गतिविधियों एवं गलतियों का शिकार न होना पड़े।उन्हें सरकार की मंशानुरूप समुचित सुविधाएं देना हमारा दायित्व है। हम अपनी जिम्मेदारियां समझें तथा विभागीय कायोर्ं को समयबद्ध ढंग से पूरा करें।

तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया ने क्षेत्र की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया उन्होंने कहा कि किसानों के कायोर्ं में संवेदनशीलता बरतें। किसान सीमित आय एवं सीमित संसाधनों के साथ अपना जीविकोपार्जन करते हैं। किसानों से संबंधित कार्य संवेदनशीलता से पूरे करें।

इस अवसर पर जिला उप प्रमुख महेंद्र न्यौल ने बिजली, पेयजल, कृषि, फसल खरीद, चिकित्सा सहित मुद्दे रखे और समुचित निस्तारण की बात कही। तारानगर प्रधान संजय कस्वां ने पीएचईडी प्रोजेक्ट के कार्य समय पर पूरे करने की बात कही। चूरू प्रधान दीपचंद राहड़ ने बिजली की समस्याएं दुरूस्त करने की बात कही।

जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिहाग ने पुलिस विभाग द्वारा जिला परिषद सदस्यों के साथ सीएलजी बैठक, एमडीआर में मैणासर होते हुए छापर- बीदासर से चूरू रोड बनाने, निम्न गुणवत्ता के बीज वितरण सहित प्रकरण रखे। जिला परिषद सदस्य मालीराम सारस्वत ने बीरमसर पहाड़ी में खनन गतिविधियों से किसानों की फसल पर नुकसान व अवैध वसूली संबंधी प्रकरण रखे।

इसी के साथ सदस्यों ने चिकित्सकों की नियुक्ति, पेयजल, बिजली, फसल बीमा क्लेम, बिजली के पोल व लाइन शिफ्ट करने, अधिकारियों के बैठक में उपस्थित रहने, फसल खरीद, खाद व उर्वरक आपूर्ति, पीएम आवास, पीएम ग्राम सड़क योजना सहित बिन्दुओं पर चर्चा की।

राजगढ़ बीडीओ द्वारा पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक करवाए बगैर ही प्रस्ताव भिजवाने के प्रकरण पर अध्यक्ष वंदना आर्य, सांसद राहुल कस्वां व जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा ने सीईओ श्वेता कोचर से नियमानुसार विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

सीईओ श्वेता कोचर ने बैठक कार्यवाही का संचालन किया। उन्होंने बैठक के दौरान वर्ष 2024-25 के महानरेगा पूरक प्लान, विभागीय योजनाओं, स्वीकृत कार्य आदि बिन्दुओं पर चर्चा की।

इस दौरान एएसपी सतपाल सिंह, डीएफओ भवानी सिंह, एसीईओ दुर्गा ढाका, श्योकरण पोटलिया, सीडीईओ गोविंद सिंह राठौड़, उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया, कॉपरेटिव डीआर विभा खेतान, डीएसओ सुरेंद्र महला, पीएचईडी एसई रमेश कुमार राठी, पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई राममूर्ति, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी, कॉपरेटिव एमडी मदनलाल, एपीआरओ मनीष कुमार, रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू सहित अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *