दौसा- संयुक्त शासन सचिव कार्मिक ( क-4) विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशों की पालना में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा ने सोमवार को मध्याह पूर्व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी,अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक , ई.जी.एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी माडा दौसा के पद का कार्यभार संभाल लिया है। इस अवसर पर जिला परिषद के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।
स्वीप की गतिविधियों हेतु बैठक का आयोजन 06 मार्च को
दौसा- जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 के परिप्रेक्ष्य में मतदाता जागरूकता के सन्दर्भ में निर्वाचन विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार 21 विभागों का स्वीप गतिविधियों में सहयोग के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में 06 मार्च को दोहपर 12 बजे कलेक्टे्रट सभागार भवन में आयोजित की जावेगी।उन्होंने बताया कि सभी विभागीय अधिकारी मतदाता स्वीप गतिविधियों की कार्ययोजना बनाकर साथ लेकर आवे।