सीकर,मुहम्मद सादिक। आज राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी पर 1823 करोड़ की पेनल्टी के विरोध में सीकर जिला कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया | केन्द्र सरकार के आईटी विभाग द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से कांग्रेस पार्टी को 1823.08 करोड़ रूपये भुगतान करने का नोटिस दिया है जो कि सरासर केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा संविधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग है जिसका आज जिला कांग्रेस सीकर ने पुर- जोर विरोध किया और नीमकाथाना जिला हैडक्वार्टर पर नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए ईस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनिता गठाला ने कहा कि जब से इंडिया गठबंधन बना है तब से भाजपा और उसके नेताओं के इशारे पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग लगातार जारी है लेकिन हम इन सबसे घबराने वाले नहीं है भाजपा की जनविरोधी नीतियों का कांग्रेस जमकर विरोध करेगी । भाजपा विपक्ष की आवाज को जो दबाने का काम कर रही है भाजपा आई.टी, ई.डी,सी.बी.आई जेसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है, इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला, इंडिया एलायंस के प्रत्याशी अमराराम,नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, जिला महासचिव डॉ कुलदीप ढाका,महीपाल ढाका, प्रवीण जाखड़, नीमकाथाना प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, नरेश टैलर,लोकेश मिणा, बलदेव यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
जिला कांग्रेस ने किया पुतला दहन
ram