झालावाड़। जिले के 200 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से एकत्रित राशि के माध्यम से पंखे लगाए जाने की पहल के तहत गुरूवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ एवं पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के माध्यम से आठों उपखण्ड के सीडीपीओ को 25-25 पंखों का वितरण किया गया।
गौरतलब है कि गत दिनों जिले के प्रभारी सचिव डॉ. रवि जैन की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक द्वारा यह संज्ञान में लाया गया कि जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्र ऐसे हैं जिनमें पंखों की सुविधा नहीं है इस बात को संवेदनशीलता से लेते हुए जिला कलक्टर द्वारा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से आह्वान किया गया कि वे स्वैच्छा से इस कार्य हेतु सहयोग राशि प्रदान करें ताकि जिले के सबसे दूरस्थ आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए पंखे लगाए जाने का कार्य किया जा सके।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन के आह्वान पर जिले के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों ने स्वैच्छा से सहयोग राशि देकर इस पुण्य कार्य में अपना योगदान दिया। इसके लिए जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि जनहित में अच्छे कार्य करें। हमारा एक छोटा सा प्रयास जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य करता है। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा ने उक्त कार्य में सहयोग राशि प्रदान करने वाले अधिकारियों की जानकारी देते हुए बताया कि 43 अधिकारियों के माध्यम से कुल 2 लाख 2 हजार 500 रुपए की राशि एकत्रित की गई।
जिससे जिले के आठों उपखण्डों की सबसे दूरस्थ 25-25 आंगनबाड़ी केन्द्रों का चयन कर उनके लिए 200 पंखे क्रय किए गए। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक दिलीप कुमार गुप्ता ने जिला कलक्टर सहित सभी अधिकारियों का इस पुण्य कार्य में भागीदार बनने के लिए आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ संतोष कुमार मीणा सहित सहयोग राशि देेने वाले विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।