बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि ज्यादा लंबी अवधी वाले प्रकरणों का निस्तारण शीघ्र किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिन किसानों के द्वारा अभी तक आधार सीडिंग नहीं करवाया है, उनकी आधार सीडिंग करवाई जाए। विभिन्न आयोगों से प्राप्त प्रकरणों को लम्बित नहीं रखा जाए, बल्कि उन्हें गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिये आवश्यक कार्रवाई की जाए।
उन्होंने राजस्व अधिकारियों से राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की जानकारी ली तथा निराकरण में तेजी लाने बाबत निर्देशित किया। उन्होने गिरदावरी कार्य में तेजी लाने के साथ 5 प्रतिशत गिरदावरी काश्तकार स्वयं द्वारा एवं 75 प्रतिशत गिरदावरी ऑनलाइन द्वारा करवाने के निर्देश दिये।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, पचपदरा तहसीलदार गोपीकिशन पालीवाल, विकास अधिकारी हीराराम कलबी समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही सभी राजस्व अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।