जिला कलक्टर यादव ने की विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा

ram

बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने ग्रीष्म ऋतु में विद्युत आपूर्ति की तैयारियों, विद्युत कनेक्शन एवं बजट घोषणाओं की प्रगति पर समीक्षा की।जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने ग्रीष्म ऋतु में विद्युत आपूर्ति को बनाए रखने के लिए निर्देश दिये कि ट्रांसफार्मर और फीडरों का नियमित निरीक्षण किया जाये, ताकि उनकी स्थिति ठीक रहे और किसी भी समस्या का पता समय रहते लगाया जा सकें। साथ ही आवश्यक मरम्मत और सुधार किए जाये, ताकि गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति में कोई रुकावट न हो। उन्होंने निर्देश दिये विभाग विद्युत उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध हो, व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर यादव ने विद्युत विभाग द्वारा दिए जा रहे कृषि एवं घरेलू कनेक्शन, जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने, स्कूलों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइनों को हटाने के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों ने योजनाओं को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से लागू करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने कहा कि विभाग यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंच सके। उन्होने कहा कि 100 यूनिट से अधिक विद्युत खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से जोड़ा जाये। घरेलू एवं औद्योगिक क्षेत्र में सामंजस्य बनाते हुए विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। साथ ही प्राप्त शिकायतों का समय पर निस्तारण करते हुए उपभोक्ताओं को संतुष्टि पूर्ण जवाब दे।
बैठक के दौरान जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता सोनाराम पटेल ने बताया कि 220 केवी जीएसएस बालोतरा पर 132/33 केवी पावर ट्रांसफार्मर 20/25 मेगावॉट से 40/50 मेगावाट का विस्तारीकरण कार्य 31 मार्च को पूर्ण हो गया। 132 केवी जीएसएस कानोड़ पर अतिरिक्त 132/33 केवी पावर ट्रांसफार्मर 20/25 मेगावॉट स्थापित किया गया। 132 केवी जीएसएस पादरू में 132/33 केवी पावर ट्रांसफार्मर 20/25 मेगावॉट से 40/50 मेगावॉट का विस्तार स्वीकृत किया गया है और आरवीपीएन की योजना के अनुसार यह मई-2025 में प्राप्त होगा। नए 33 केवी पचपदरा फीडर से नगर परिषद तक 1.56 किलोमीटर तक 33 केवी इंटरकनेक्शन कार्य स्वीकृत तथा 33 केवी पचपदरा फीडर बाइफरकेशन कार्य प्रगति पर है। रेलवे क्रॉसिंग का कार्य अगले 15-30 दिनों में पूरा होने की संभावना है। 33/11 केवी सब-स्टेशन जसोल फांटा की क्षमता पहले ही 2×5 एमवीए से बढ़ाकर 3×5 एमवीए कर दी गई है, ताकि बालोतरा शहर के आंशिक भार को पूरा किया जा सके। आरडीएसएस के तहत कार्य कर रही मैसर्स प्रताप टेक्नो, जयपुर को भी आगामी 15 दिनों में विश्वसनीय/गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति के लिए बालोतरा शहरी क्षेत्र में 20 वितरण ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए गये है।
इस दौरान विद्युत विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *