बालोतरा। निकट समय में शीत लहर और पाला पड़ने की सम्भावना के मदेनजर शीत लहर और पाला से मानव, पशु व फसलों के बचाव हेतु सरकारी के स्तर पर उचित कार्यवाही करने के संबंध में जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने दिशा निर्देश जारी किये। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने शीत लहर और पाला के प्रभाव को कम करने के लिए अधिकारियों को उपचार प्रोटोकॉल स्थापित करने, दिन और रात के आश्रयों की स्थापना करने, चिकित्सा देखभाल प्रदान करने और ठंड से संबंधित बीमारियों के लिए मानक उपचार प्रक्रियाओं को लागू करने के निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियों को राहत प्रयासों की सतत निगरानी करने एवं उनकी प्रभावी मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर यादव ने पाला व शीतलहर से बचाव के सम्बंध में जारी किये निर्देश
ram