बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने मंगलवार को गिडा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता की जांच की। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मिल रही चिकित्सा सुविधाओं का फीडबैक किया। जिला कलक्टर ने आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता, जांच तथा उपचार की व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के परिसर में सफाई व्यवस्था का भी अवलोकन किया। उन्होने कहा कि बदलते मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क एवं पूरी तरह तैयार रहे। उन्होने ओपीडी रूम में अत्यधिक भीड ना हो, इसके लिए अलग अलग रूम की व्यवस्था करने एवं प्रयोगशाला एवं निशुल्क दवा काउन्टर के मध्य उचित दूरी रखने के निर्देश दिये। ताकि मरीजों को निशुल्क जांच करवाते एवं दवा लेते समय किसर प्रकार की दिक्कत ना हो।
इस दौरान सभी चिकित्सक एवं नर्सिग स्टॉफ उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर यादव ने किया गिडा सीएससी का औचक निरीक्षण
ram