झालावाड़ . विधानसभा चुनाव में सेवाएं देने वाले स्थानीय और बाहरी कार्मिकों को वोटिंग देने की सुविधा दी जा रही है। इसके तहत मंगलवार को झालावाड़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित केंद्र पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर अन्य सभी कार्मिकों से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की है।
पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्थित मतदान केंद्र पर जिला कलेक्टर आलोक रंजन पहुंचे और उन्होंने नियम अनुसार मतदान पर्ची लेकर अपना मतदान किया। इसके बाद उन्होंने मौजूद कार्मिकों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली और उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान प्रक्रिया के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज में बेहतर व्यवस्थाएं की गई है। उन्होंने सभी सरकारी कर्मचारियों से कहा कि जिनके भी मतदाता सूची में नाम है वह मतदान अवश्य करें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।
जिला कलेक्टर ने अपने गृह जिले बांसवाड़ा में स्थित मतदान केंद्र के लिए मतदान किया। जिले में झालावाड़ के 5849 ओर बाहर के जिले के 2825 कार्मिक मतदान करेंगे। इसमें जिला परिषद सीईओ, एडीएम, जिले के एसडीएम समेत अन्य कार्मिक इस सूची में चिन्हित हैं। इस दौरान एडीएम नरेश मालव, एसडीम संतोष मीणा, असनावर एसडीएम मीनू वर्मा, के.एम. वर्मा, पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रिंसिपल राजुल गोयल भी मौजूद रही।
जिला कलेक्टर ने किया मतदानः चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों को मिल रही पोस्टल बैलेट की सुविधा
ram