जिला कलक्टर ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक

ram

जोधपुर। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। अग्रवाल ने जनसुनवाई में आने वाले सभी प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करके संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण करने के निर्देश दिये ।
गौरव अग्रवाल ने कहा की समस्त अधिकारी विभागीय योजनाओं और लक्ष्यों की नियमित समीक्षा करते हुए कार्यों को गति दें। समस्त कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण होने चाहिए। नये कार्य स्वीकृति देने के साथ-साथ जारी कार्य पूर्ण करवायें। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पारदर्शितापूर्ण कार्य करते हुए ई-फाईलिंग प्रणाली लागू करें । साथ ही उन्होंने विभाग का संपूर्ण कार्य ई-फाईलिंग के माध्यम से निष्पादित करने के दिशा-निर्देश दिये ।
बैठक के दौरान विभागवार संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की स्थिति, ज़िला स्तरीय परफॉरमेंस रिपोर्ट, ई-फाइल औसत निस्तारण समय, विभिन्न आयोगों एवं कोर्ट केसेज अवमानना सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई ।
इस दौरान ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ धीरज कुमार सिंह , अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर द्वितीय रतन लाल योगी, अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर शहर प्रहलाद सहाय नागा, अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर तृतीय डॉ. सुनीता पंकज, प्रहलाद सहाय नागा, अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर ग्रामीण सीमा कविया अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर द्वितीय श्वेता कोचर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *