श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने शनिवार को कलक्ट्रेट में गेहूं, सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद को लेकर संबंधित विभागों की बैठक ली तथा खरीद एजेंसियों को निर्देश दिए कि क्रय की गई फसल के उठाव कार्य में तेजी लाई जाएं।
जिला कलक्टर ने कहा कि गेहू फसल क्रय करने के पश्चात अतिरिक्त संसाधन लगाकर उठाव कार्य को गति दी जाए। उन्होंने सादुलशहर में जगह की कमी के कारण अतिरिक्त गोदाम लेने तथा लेबर बढाने के निर्देश दिए। सूरतगढ में एसडीएम व खरीद एजेंसियां भी श्रमिक संगठनों से समन्वय रखते हुए उठाव कार्य में तेजी लाए। उन्होंने एसडीएम पदमपुर को भी उठाव कार्य में तेजी लाने के साथ-साथ खरीद एजेंसियां तिलम संघ व एफसीआई को उठाव के लिए ज्यादा ट्रक व लेबर बढाने पर बल दिया।
बींझबायला व रिडमलसर क्षेत्र में अनलोडिंग के दबाव को कम करने के लिए अन्य स्थान पर मूवमेंट करने का सुझाव दिया गया, जिससे वाहनों की कतार नहीं लगेगी तथा अनलोडिंग का दबाव भी कम होगा।
बैठक में बताया गया कि अब तक 91451 मैट्रीक टन गेहू खरीद की गई है, जिसमें से 73061 मैट्रीक टन गेहू का उठाव कर लिया गया है, जो लगभग 80 प्रतिशत उठाव है। गेहू विक्रय किए गए किसानों में से 8360 किसानों को भुगतान कर दिया गया है।
बैठक में जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई, प्रवर्तन अधिकारी श्री सुरेश कुमार, एफसीआई के डीएम श्री अभिजीत चौधरी, एफसीआई के प्रबन्धक गोदाम श्री सुनील, नेफेड के श्री सुनील डांगा, तिलम संघ के श्री एम.के. पुरोहित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
फसल खरीद को लेकर जिला कलक्टर ने ली बैठक क्रय की गई फसल के उठाव में तेजी लाने के निर्देश
ram