जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव सहित 30 अधिकारियों ने जांची स्वास्थ्य केंद्रों की धरातलीय स्थिति

ram

बालोतरा। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव के निर्देशन में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा शनिवार को जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बायतु पनजी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर ओपीडी, आईपीडी की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थिति पंजिका, भवन की वर्तमान स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, एंबुलेंस व्यवस्था, चिकित्सकों की उपलब्धता, साफ सफाई, बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण एवं स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त की।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र परिसर में नियमित स्वच्छता को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पार्किंग के कारण एंबुलेंस को आपातकाल कक्ष तक मरीजों को पहुंचाने में कोई दिक्कत ना हो, ऐसी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्डों का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि प्रतिदिन धुली एवं साफ सुथरी चादर मरीजों को उपलब्ध करवाई जाए, साथ ही वार्डो में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने हिटवेव के चलते वार्डो में कूलरों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं मरीजों को निःशुल्क जांच एवं दवा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि पर्ची में बाहर की दवाइयां नहीं लिखे साथ ही नियमित निःशुल्क दवा स्टॉक की जांच कर आवश्यकता के अनुसार दवाइयों की उपलब्धता को सुनिश्चित करें।

इसी क्रम में शनिवार को जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव के मार्ग निर्देशन में अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों की जांच करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। जिसके तहत अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी ने अराबा कल्याणपुर, उपखंड अधिकारी अशोक कुमार ने टापरा, उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह खंगारोत ने इंद्राणा, उपखंड अधिकारी भागीरथ चौधरी ने नेसर, उपखंड अधिकारी जगदीश सिंह आसिया ने जूना मीठा खेड़ा, पचपदरा तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल ने सिणली जागीर, कल्याणपुर तहसीलदार प्रवीण कुमार ने कांकराला, समदड़ी तहसीलदार शैतान सिंह ने खंडप, सिवाना तहसीलदार रायचंद देवासी ने मोकलसर, सिणधरी तहसीलदार ओम अमृत ने खारा महेचान, बायतु तहसीलदार सुरेश कुमार ने बोड़वा, गिड़ा नायब तहसीलदार विशन सिंह ने सवाऊ पदमसिंह, पटोदी नायब तहसीलदार सुरेश विश्नोई ने नवातला, बालोतरा नायब तहसीलदार जयंतीलाल जीनगर ने कीटनोद, जसोल नायब तहसीलदार गेनाराम ने जागसा, नायब तहसीलदार आसूराम चौधरी ने कुंडल, बालोतरा विकास अधिकारी हीराराम कलबी ने चांदेसरा, पाटोदी विकास अधिकारी चूनाराम विश्नोई ने बगावास, कल्याणपुर विकास अधिकारी महेश सिंह राठौड़ ने सरवड़ी, सिवाना विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी ने रमणीया, सिणधरी विकास अधिकारी ने दाखा, समदड़ी विकास अधिकारी करनाराम पटेल ने अजीत, बायतु विकास अधिकारी हिमांशु चौधरी ने पनावाड़ा, गिड़ा विकास अधिकारी खुमाराम सारण से खोखसर, पायला कला विकास अधिकारी संतोष ने होड़ू, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक नितिन गहलोत ने थोब, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र सिंह ने खोखसर गिड़ा एवं जिला रसद अधिकारी हजारी लाल आलोरिया ने रतेउ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की धरातलीय स्थिति की जांच की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *