धौलपुर। कृषि क्षेत्र में डिजिटल क्रांति लाने की एग्री स्टैक परियोजना के तहत हर किसान की डिजिटल आईडी बनाने हेतु जिले की सभी तहसीलों में शिविरों का संचालन किया जा रहा है। शुक्रवार को जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने धौलपुर तहसील की ग्राम पंचायत नकटपुरा, सैंपऊ तहसील की ग्राम पंचायत कौलारी, मनिया तहसील की ग्राम पंचायत दयेरी में एग्री स्टैक योजना के तहत आयोजित फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने मनिया और हिनौता चौकी में शिविरों के अतिरिक्त फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण कार्य का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने शिविरों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को द्रुत गति से पंजीकरण कर सभी पात्र किसानों को लाभान्वित किये जाने हेतु निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हर पात्र किसान तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों को शिविरों की व्यवस्थाएं ओर अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविर पंजीकरण कार्य तीव्रता से कर धौलपुर को पंजीकरण की दृष्टि से शीर्ष पायदान पर ले जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने शिविरों में उपस्थित कार्मिकों से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी लेकर आगंतुक किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के तहत मिलने वाले 11 नंबर के यूनिक आईडी के लाभों की जानकारी सरल भाषा में देने को कहा. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन तक फार्मर रजिस्ट्री शिविर के बारे में जानकारी पहुंचाने हेतु आवश्यक प्रचार-प्रसार माध्यमों का उपयोग करते हुए उन्हें जागरूक करें। उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभान्वित किसानों से व्यक्तिगत या अन्य माध्यमों से संपर्क करते हुए फार्मर आईडी बनवाने का कार्य करें।
किसानों को बताया फार्मर रजिस्ट्री का महत्व
जिला कलक्टर ने शिविर में आए किसानों से संवाद कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना तथा योजनाओं का प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन करने पर जोर दिया। शिविरों में किसान को रजिस्ट्रेशन होने पर एक एनरोलमेंट स्लिप दी जाएगी। 24 घंटे के अंदर किसान के मोबाइल नंबर पर फार्मर रजिस्ट्री मैसेज के माध्यम से प्राप्त हो सकेगी ।
इसलिए जरूरी है किसान रजिस्ट्री
भविष्य में प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर आईडी आवश्यक है। राज्य एवं भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे पात्र किसानों को प्रदान करने के लिए फार्मर आईडी आवश्यक होगी। भविष्य में नामांतरणकरण एवं क्रय पंजीयन की प्रक्रिया में भी फार्मर आईडी आवश्यक होगी।
सोमवार से यहां आयोजित होंगे फार्मर रजिस्ट्री कैंप
जिले में सोमवार 24 फरवरी से फार्मर रजिस्ट्री कैंप धौलपुर तहसील की ग्राम पंचायत ओदी, फिरोजपुर, कोटरा, मनियां तहसील की ग्राम पंचायत विपरपुर, जलालपुर, जसूपुरा, सैंपऊ तहसील की ग्राम पंचायत मढ़ा कांकोली, पुरैनी, परौआ, बसईनबाब तहसील की ग्राम पंचायत मूसलपुर, भदियाना, नगला हरलाल, राजाखेडा तहसील की ग्राम पंचायत नोदौली, नागर, नहिला, बाड़ी तहसील की ग्राम पंचायत नीमखेड़ा, निधारा, नगला दूल्हे खां, बसेड़ी तहसील की ग्राम पंचायत भारली, खिडौरा, सलेमपुर, सरमथुरा तहसील की ग्राम पंचायत रहरई, बटीकरा, बीलौनी में 26 फरवरी तक आयोजित किये जायेंगे।

जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने किया फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का निरीक्षण
ram