बहरोड़। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने सोमवार को राजकीय आर आर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बर्डाेद का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने वहां संधारित रजिस्टरों की जांच की और रिकॉर्ड को व्यवस्थित रूप से अपडेट रखने के लिए कहा। कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लैब, जनाना वार्ड, ओपीडी, निःशुल्क दवा वितरण केंद्रों एवं सामान्य वार्डों, निःशुल्क जांच योजना, टीकाकरण, मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु कार्ययोजना का जायजा लिया। साथ ही चिकित्सा इकाई पर संतोषजनक साफ-सफाई नहीं पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए नियमित सफाई व्यवस्था हेतु संबंधित को पाबंद करने को कहा।चिकित्सा अधिकारी-प्रभारी कार्मिकों की उपस्थिति, विभाग से जुडी अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं की समीक्षा कर आवश्यक सुधार के निर्देश प्रदान किए। मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने सहित राज्य सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के बारे में आमजन को लाभान्वित व जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएचसी में आए मरीजों एवं उनके परिजनों से संवाद कर फीडबैक प्राप्त किया एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। स्वास्थ्य उपकरणों के बारे में पूछा एवं मशीनों के रखरखाव और स्थिति का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को सीएचसी में आए मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। मौसमी बीमारियों को फेलने से रोकने के उपायों को अपनाने के निर्देश दिये। दवा भंडार का जायजा लेकर पर्याप्त दवा भंडार सुनिश्चित करते हुए पात्रों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार बहरोड़ अभिषेक यादव सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बर्डाेद में देखी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं
ram