जिला कलक्टर सत्यानी ने एमसीएच विंग का निरीक्षण कर दिए निर्देश

ram

चूरू जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने बुधवार मेडिकल कॉलेज से संबद्ध डीबी जनरल अस्पताल में एमसीएच विंग का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पिछले दिनों क्षतिग्रस्त हुई पीआईसीयू वार्ड की पीओपी सीलिंग का अवलोकन किया तथा सानिवि एवं अस्पताल अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रकार से प्लान बनाकर काम करें कि दोबारा इस तरह के हादसे नहीं हों। उन्होंने कहा कि इस दिशा में पूरी गंभीरता के साथ काम किया जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने गायनिक वार्ड का भी निरीक्षण किया और यहां भर्ती महिलाओं से बातचीत कर यहां उपचार आदि के संबंध में बातचीत की। महिलाओं ने जिला कलक्टर को अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के संबंध में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होना बताया। जिला कलक्टर ने इस दौरान अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था भी देखी और इसमें बेहतरी की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए, इसमें शीघ्र सुधार करवाएं। उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाएं चाक-चैबंद रहनी चाहिए तथा रोगियों को बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए। इस दौरान डॉ इकराम हुसैन, डॉ विकास देवड़ा सहित संबंधित चिकित्सा एवं सानिवि अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *