जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने गांव में किया पैदल भ्रमण, विकास कार्यों का निरीक्षण कर दिए निर्देश

ram

बारां। जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए शनिवार को जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत सिमलोद का निरीक्षण किया और वहां आयोजित फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर की व्यवस्थाओं को परखा। कलक्टर ने किसानों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
कलक्टर ने कहा कि सरकार किसानों की बेहतरी के लिए लगातार प्रयास कर रही है, और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी योजनाओं का लाभ उन्हें समय पर मिले। उन्होंने शिविर में मौजूद किसानों को जागरूक किया कि वे सरकारी योजनाओं की जानकारी लें और अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहें।
शिविर के निरीक्षण के बाद जिला कलक्टर ने सिमलोद गांव में पैदल भ्रमण कर वहां चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे आवासों का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों को गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए ताकि लाभार्थियों को जल्द से जल्द अपने घरों की सुविधा मिल सके। इसके अलावा, कलक्टर ने गांव में सड़क, बिजली, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से पानी और बिजली आपूर्ति के बारें में बातचीत कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
गांव के दौरे के दौरान जिला कलक्टर तोमर ने ग्रामीणों से मिलकर हाथ मिलाया और आत्मीयता से उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि प्रशासन की पहली प्राथमिकता ग्रामीण विकास है और सरकार की सभी योजनाओं को सही तरीके से लागू किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, कृषि और स्वरोजगार योजनाओं के बारे में जागरूक किया। कलक्टर ने कहा कि किसी भी योजना का लाभ लेने में अगर किसी को कोई समस्या आती है तो वे प्रशासन से सीधे संपर्क कर सकते हैं।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव में सभी बुनियादी सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना जैसी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे, इसके लिए प्रभावी कार्य किया जाए। इस दौरान तहसीलदार, बीडीओ, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
3 मार्च से 5 मार्च तक शिविर यहां होंगे आयोजित
सोमवार से बारां में ग्राम पंचायम सीमली, लिसाडिया, करनाहेड़ा, कोयला, अंता में ठीकरिया, पचेलकलां, खजूरनाकलां, बड़गांव, मांगरोल में बमोरीकलां, भटवाड़ा, जलोदातेजाजी, हिगोंनियां, छबड़ा में घाटाखेड़ी, पचपाड़ा, भूवाखेड़ी, दिलौद, छीपाबड़ौद में छीपाबड़ौद, गगचाना, सारथल, सहजनपुर, अटरु में जीरोद, किशनपुरा, कटावर, दड़ा, किशनगंज में जलवाड़ा, ख्यावदा, गरड़ा और बकनपुरा में शिविर आयोजित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *