जिला कलक्टर ने की ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

ram

झालावाड़। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर द्वारा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की स्वामित्व योजना राज्य सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। उन्होंने कहा कि इस योजना सहित अन्य योजनाओं में श्रेष्ठ कार्य करके जिले को राज्य स्तर पर रैकिंग में सर्वोच्च स्थान पर लाने का प्रयास करें। इस दौरान स्वामित्व योजना के तहत खण्डवार प्रगति की समीक्षा की गई।

जिला कलक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक को सभी विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर पेंशन वेरिफिकेशन के कार्य में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में 5-5 मॉडल गांव बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक साफ-सफाई करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इसके अतिरिक्त बैठक में जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करवाने, मनरेगा श्रमिकों की नियुक्ति में पारदर्शिता रखते हुए अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने, छोटे गांवों में कम से कम एक कार्य मनरेगा के तहत स्वीकृत कर उस क्षेत्र के लोगों को रोजगार देने तथा मानसून में चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के दौरान लगाए गए पौधों की सुरक्षा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों दिए। बैठक में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा सहित समस्त पंचायत समितियों के विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *