
चित्तौड़गढ़। विधानसभा आम चुनाव के तहत प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित होने वाले विज्ञापनों के अधिप्रमाणन एवं पैड न्यूज़ के प्रकरणों पर निगरानी के लिए गठित मीडिया प्रमाणन और निगरानी समिति (एमसीएमसी) की बैठक शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी के समक्ष प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित समाचारो एवं विज्ञापन अधिप्रमाणन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी सहित एमसीएमसी प्रभारी एवं रिटर्निंग अधिकारी रामचंद्र खटीक, समिति के सदस्य नटवर त्रिपाठी सहित सदस्य सचिव सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क टी आर कंडारा, विकास अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।


