जिला कलक्टर ने किसान रजिस्ट्री शिविरों की प्रगति की समीक्षा की

ram

झालावाड़। एग्रीस्टैक योजना के तहत आयोजित किए जा रहे किसान रजिस्ट्री शिविरों की प्रगति की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से रविवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के वीसी रूम में आयोजित की गई।
वीसी के दौरान जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों एवं विकास अधिकारियों से कहा कि अब तक आयोजित किए गए किसान रजिस्ट्री शिविरों में सभी कार्मिकों के बेहतर क्रियान्वयन से जिला राज्य में प्रथम स्थान पर रहा है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक वर्तमान प्रगति बनाए रखने के लिए विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य करें।
जिला कलक्टर ने कहा कि पहले जिन ग्राम पंचायतों में तकनीकी समस्या के कारण किसानों का विशिष्ट फार्मर आईडी में कम रजिस्ट्रेशन हुआ है उन पंचायतों में पुनः फोलोअप शिविर आयोजित कर शेष किसानों का अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन कर लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत किसानों में से अब तक जिले के 70 प्रतिशत किसानों ने विशिष्ट फार्मर आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। उन्होंने उक्त योजनान्तर्गत शेष बचे किसानों के शीघ्र रजिस्ट्रेशन करवाकर लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिन तहसीलों में शिविर पूर्ण हो चुके हैं उन क्षेत्रों में अपनी सुविधानुसार फोलोअप शिविरों का आयोजन करें और अधिक से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें। इस दौरान जिला कलक्टर ने सभी विकास अधिकारियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों के सत्यापन के कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने दिव्यांगजनों के प्रमाण-पत्रों के नवीनीकरण हेतु ऐसे दिव्यांगों की सूची तैयार कर विशेष कैम्प लगाकर प्रमाण-पत्रों का नवीनीकरण करते हुए सत्यापन करवाकर उनकी पेंशन चालू करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने आगामी तीन दिनों में आयोजित शिविरों में तहसीलवार सभी उपखण्ड अधिकारियों को विशिष्ट फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन के लक्ष्य देते हुए उनकी शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त तहसीलदारों को शत-प्रतिशत गिरदावरी का सत्यापन करने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों की ई-केवाईसी करवाने एवं खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्राप्त आवेदनों की नियमानुसार जांच कर उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को दिए। उन्होंने जिला रसद अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि बार-बार अनुरोध करने पर जिन व्यक्तियों द्वारा ई-केवाईसी नहीं करवाई जा रही है उनके नाम खाद्य सुरक्षा सूची से हटाएं।
वीसी में जिला कलक्टर ने आगामी दिनों आयोजित किए जाने वाले त्यौहारों यथा होली, धुलण्डी, चेटीचण्ड, ईदुलफितर के मद्देनजर समस्त उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क रहते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। साथ ही अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय बनाए रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अनैतिक एवं छोटी-बड़ी घटना की सूचना अविलम्ब जिला एवं पुलिस प्रशासन को देना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने सभी विकास अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों तथा नगरीय निकाय के अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में होली के त्यौहार के मद्देनजर व्यापक साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए।
वीसी के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ अभिषेक चारण, तहसीलदार झालरापाटन नरेन्द्र मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक रामनिवास यादव, जिला रसद अधिकार देवराज रवि उपस्थित रहे। साथ ही समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं विकास अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *